मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी में स्थित रजवाहे से बोरे में बंद मिले शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। शव के बिसरा को प्रिजर्व किया गया है। वही उसका डीएनए टेस्ट भी कराने के लिए सैम्पल लिया गया है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। गांव मांडी में श्मशान के सामने स्थित रजवाहे में एक बोरे में बंद शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त के प्रयास किए,लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी। पुलिस ने रात्रि में शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एंटी ोर्टम इंजरी भी नहीं मिली है। मौत का कारण ...