दरभंगा, जून 24 -- जाले। थाना क्षेत्र की दोघड़ा पंचायत स्थित छहुंड़ी पोखर में गत 22 जून की सुबह मिले किशोरी के शव मामले की सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश की। इस मौके पर सीओ वत्सांक, कमतौल पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम, थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, जाले थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल आदि भी थे। सीटी एसपी ने संवाददाताओं को बताया कि किशोरी के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गयी है। इसमें न तो उसके साथ दुष्कर्म का कोई लक्षण सामने आया है और न ही उसके शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान पाए गए हैं। मृतका की मां के आवेदन पर स्थानीय थाने में हत्या के आरोप से संबंधित एफआईआर दर्ज करवाई गई है। सिटी एसपी ने कहा कि डीएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद युवती का शव दोघड़ा गांव आने के बाद कुछ लोगों ने कुछ देर के लिए जाले-भरवाड़ा एस...