बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। जिले के दुबौलिया थानांतर्गत दलपतपुर के पास सरयू नदी में उतराते मिले लाल साहब दुबे की मौत पानी में डूबने से हुई थी। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम में हुई है। दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई लालजी दुबे ने शव मिलने के बाद आरोप लगाया था कि उनके भाई का अपहरण करके मार-पीटकर सरयू नदी में फेंक दिया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन कर रही है। दुबौलिया थानाक्षेत्र के नान्देकुआं निवासी लालसाहब दुबे (37) पंजाब में किसी दुकान पर रहकर जीवकोपार्जन करते थे। बताया जा रहा है कि डेढ़ महीने पहले वह अपने गांव आए थे। पत्नी कृष्णा दूबे बच्चों के अपने मायके ईसापुर जनपद अम्बेडकरनगर गई थी। मृतक के भाई लालजी दुबे ने बताया कि गुरुवार को वह फ...