शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- कांट। घर के पीछे बीते बुधवार की सुबह एक बुजुर्ग की अधजली लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। बुजुर्ग की मौत जलने के कारण बतायी गयी है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की मौत जलने के कारण हुई है। उसके शरीर पर चोट आदि के अन्य कोई निशान नही पाए गए। पुलिस अब इस मामले को आत्महत्या का केस मान रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और परिजनों के अनुसार मामला आत्महत्या का है, लेकिन जांच जारी रहेगी। इधर, घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम और पुलिस को जली हुई कुछ सूखी टहनियां और लकड़ी की राख मिली थी। किसी तरह के ज्वलनशील तेल आदि या उसका कोई डिब्बा या शीशी नही मिली। ऐसे में सवाल उठता है कि कोई व्यक्ति सूखी लकड़ी जलाकर कैसे आत्महत्या कर सकता है। आग लगने के बाद व्यक्ति चीखता चिल्लाता भी है लेकिन ऐसा किसी ने न देखा न सुना। य...