मैनपुरी, नवम्बर 21 -- भोगांव। थाना क्षेत्र के ग्राम नाका में युवक की विवाद के दौरान हत्या नहीं हुई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है उसमें युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद यह घटना पूरी तरह बदल गई है। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है। थाना क्षेत्र के ग्राम नाका स्थित ससुराल में रामदुलारे का 35 वर्षीय पुत्र रंजीत खेत पर गया था, जहां कुछ देर बाद उसका शव मिला। परिजनों ने गांव के ही लोगों पर ईंट से कुचलकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक मूल रूप से एटा के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम दलेलपुर का निवासी था और नाका स्थित ससुराल में रह रहा था। पुलिस का कहना है कि जिन आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाया गया था, उनसे विवाद की खब...