अमरोहा, फरवरी 25 -- पूजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। आत्मघाती कदम उठाने का कारण जानने के लिए पुलिस अब उसके मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करेगी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में राशिद अली के मकान में किराए पर रहने वाली पूजा ने शनिवार रात कमरे में बंद होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वह मूल रूप से असम की रहने वाली थी व आठ साल पहले उसकी शादी बुलंदशहर के स्याना निवासी केशव के साथ हुई थी। करीब एक साल पहले केशव से तलाक होने के बाद उसने अपने तीन बच्चों को अमरोहा शहर के मोहल्ला छंगा दरवाजा में रहने वाली मां कनक देवी के पास छोड़ दिया था। पूजा चौधरपुर में स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करती थी। राशिद के मकान में वह अकेली ही किराए पर रहती थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्म...