पीलीभीत, अगस्त 8 -- जहानाबाद। एसएसबी में तैनात महिला जवान की बीमारी से मौत होने की बात कहने वाले परिजनों के झूठ की कलई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोल दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर 11 चोटों के निशान मिले हैं। इसके अलावा दम घुटने से मौत होने की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद जहानाबाद पुलिस भी सन्न रह गई। पुलिस ने इस मामले में मृतका के परिवार के दो लोगों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी 25 वर्षीय मानसी पुत्री लेखराज एसएसबी में कांस्टेबल के पद पर वर्ष 2021 में भर्ती हुई थी। वर्तमान में उसकी तैनाती बहराइच जिले के नानपारा में चल रही थी। परिजनों ने गुरूवार को जहानाबाद पुलिस को सूचना दी थी कि मानसी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी। बीमारी के कारण वह ...