लखीमपुरखीरी, जनवरी 15 -- थाना क्षेत्र क्षेत्र में किशोरी का शव घर में फंदे से लटका मिलने के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। शाम तक किशोरी के परिजन हत्या की धारा में केस लिखने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के समझाने पर परिजन माने और किशोरी का अंतिम संस्कार किया जा सका। भीरा थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर किशोरी का शव लटकता पाया गया। परिजनों ने भीरा के एक युवक पर किशोरी की हत्या कर शव लटका देने का आरोप लगाया था। मंगलवार को पुलिस सुजीत कुमार के जहर खाने के मामले में उलझी थी तो पुलिस का इधर ज्यादा ध्यान नहीं गया। पोस्टमार्टम के बाद किशोरी का शव जब पहुंचा तो परिजन हत्या की रिपोर्ट लिखाने पर अड़ गए। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया और आरोपी की गिरफ्तारी व हत्या की धारा बढ़ाने की मांग को ले...