देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा बुढ़ियारी गांव में एक माह पूर्व 22 वर्षीय सनोज कुमार यादव का शव सड़ी-गली अवस्था में कुआं से पुलिस ने बरामद की थी। मामले में मृतक के पिता नुनेश्वर यादव ने अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि पुत्र सनोज की हत्या कर शव कुएं में फेक दिया गया था। सदर अस्ताल में डॉक्टर द्वारा पानी में डूबकर मौत का कारण बताते हुए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गयी है। मंगलवार को मृतक के बड़े भाई मनोज कुमार ने सदर अस्पताल की डीएस को आवेदन देकर दोबारा पोस्टमार्ट रिपोर्ट देने की मांग की है। बताया गया है कि 25 सितंबर की रात भाई खाना खाकर घर से निकला था। उसके बाद लौटकर नहीं आया। खोजबीन के बावजूद पता नहीं चला। 2 अक्टूबर सुबह करीब 10 बजे गांव के कुछ लोगों ने गाय चराते समय गांव से 1.5 क...