आगरा, मई 3 -- हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले में कोई चोट नहीं मिली। डॉक्टर के बयान से अभियोजन का पक्ष पूरी तरह बदल गया। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट में पत्थर पर रक्त मिला, पर यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह मानव का था या नहीं। आरोप साबित न होने पर अदालत ने पति की हत्या में आरोपित पत्नी अनीता और प्रेमी सनी को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश दिया। आरोपित की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विराट कृष्ण सक्सेना ने तर्क दिया कि अभियोजन आरोप साबित करने में विफल रहा। वादी मवासी राम ने थाना सिकन्दरा में सूचना देकर बताया कि 12 सितंबर 2020 को सुबह उसका पुत्र गुलाब सिंह उर्फ टल्ली, निवासी ग्राम नगला सोहन लाल अरतोनी, सड़क किनारे मृत अवस्था में मिला था। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया। पांच दिन बाद वादी ने दूसरी तह...