लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- गन्ने के खेत में मिले किशोरी के शव के मामले में परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट हैं। वह गुरुवार की सुबह पुलिस चौकी का घेराव करने के लिए निकले। पुलिस ने उनको रास्ते में ही रोक लिया और समझा बुझाकर समझाया। खीरी थाना क्षेत्र के गांव की 14 वर्षीय बेटी नन्दनी बुधवार की सुबह करीब छह बजे शौच के लिए गई थी। काफी देर घर वापस न पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश करना शुरू कर दिए। तलाश के दौरान उसका शव रेलवे लाइन से सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में मिला। काफी मशक्कत के बाद पुलिस के आलाधिकारियों के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शाम को उसका अंतिम संस्कार कराया गया। गुरुवार की सुबह जैसे मृतका के परिजन को जानकारी हुई कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौ...