हरिद्वार, जुलाई 28 -- मनसा देवी मंदिर सीढ़ी मार्ग पर रविवार सुबह हुए हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि मृतकों के शरीर पर बाहर से कोई गंभीर चोट नहीं थी, लेकिन गले, छाती और पेट के अंदर दबाव के जख्म मिले हैं। सभी की मौत दम घुटने से हुई है। हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं का उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जिला और मेला अस्पताल में भर्ती घायलों को सोमवार सुबह तक परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...