लखनऊ, सितम्बर 19 -- - केजीएमयू, लोहिया जैसे चिकित्सा संस्थानों के फोरेंसिक विभाग के डॉक्टर नहीं कर रहे पोस्टमार्टम ड्यूटी - वर्ष 2015 के शासनादेश का उल्लघंन कर रहे संस्थानों के डॉक्टर, सीएमओ स्तर से भी गिने चुने डॉक्टरों की लग रही ड्यूटी लखनऊ, संवाददाता। पोस्टमार्टम गृहों में सीएमओ के अधीन कार्यरत बालरोग, अल्ट्रासाउंड, मेडिसिन समेत दूसरे डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। पोस्टमार्टम करने में कुल 60 डॉक्टरों की ड्यूटी ही घूम फिरकर लगाई जा रही है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि पोस्टमार्टम की ड्यूटी करने के लिए मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक विभाग के सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का आदेश शासन स्तर से 10 साल पहले किया जा चुका है, लेकिन उन लोगों को ड्यूटी से मुक्त रखा जाता है। विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि ...