अमरोहा, फरवरी 19 -- हसनपुर। पोस्टमार्टम में योगेश की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। चिकित्सकों ने बिसरा सुरक्षित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। पुलिस बिसरा रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई करने की बात कह रही है। नगर की कांशीराम कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय योगेश सोमवार शाम शाहपुर कलां के नजदीक आम के बाग में अचेत पड़ा मिला था। उसके बेटे अनिकेत का कहना है कि वह परिवार संग कोतवाली क्षेत्र के गांव घंसूरपुर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में गया था। इसी दौरान उसके पास पिता का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह शाहपुर कला गांव के डंपिंग ग्राउंड के नजदीक आम के बाग में है और उन्हें जहर दे दिया है। अनिकेत ने बताया कि वह अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो पिता अचेत हालत में पड़े थे। उन्हें चौधरपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने द...