औरैया, जनवरी 12 -- बेला, संवाददाता। बूझपुर गांव मोड़ पर रामगंग नहर पटरी किनारे मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मेडिकल बोर्ड ने आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित कर लिया है। बता दें कि रविवार की अलसुबह नहर पटरी पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। राहगीरों की सूचना पर बेला पुलिस मौके पर पहुंची थी। ग्रामीणों की मदद से मृतक की पहचान गांव कुर्सी निवासी शैलेंद्र पुत्र मान सिंह के रूप में हुई थी। परिजनों के अनुसार वह शनिवार शाम करीब चार बजे रोजगार के सिलसिले में कानपुर जाने की बात कहकर घर से निकला था। घटना के दिन थाना बेला के अलावा बिधूना व सहार थाने की पुलिस तथा सीओ बिधूना पुनीत मिश्र मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का निरीक्षण किया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिचौली भेजा था। ...