लखनऊ, जून 1 -- दुबग्गा स्थित निजी अस्पताल में फोड़े के ऑपरेशन दौरान हुई मरीज की मौत के मामले की गुत्थी और उलझ गई है। बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। लिहाजा उसका विसरा सुरक्षित करके जांच के लिए भेज दिया गया है। विसरा की रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ हो सकेगी। वहीं, अस्पताल प्रशासन बच्चे की मौत दिल का दौरा पड़ने से होने का दावा किया था। हरदोई के बेनीगंज निवासी किसान बैजनाथ मौर्या के बेटे प्रांजल (पांच) के सीने में फोड़ा था। परिवारीजनों ने पहले हरदोई के एक निजी अस्पताल में प्रांजल को भर्ती कराया था। वहां से मरीज को दुबग्गा के अंधे की चौकी स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। परिवारीजनों ने शुक्रवार दोपहर को प्रांजल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे के सीने में फोड़ा होने की...