हमीरपुर, अक्टूबर 30 -- हमीरपुर। शव के पोस्टमार्टम में देरी होने से रवि के परिजनों ने हंगामा करते हुए जेल रोड पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बुधवार की शाम मौदहा कोतवाली के परछछ गांव में जसपुरा निवासी रवि श्रीवास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। रवि गांव निवासी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस वारदात में प्रेमिका का चाचा भी घायल हुआ था। प्रेमी की मौत के बाद प्रेमिका ने अपने गले और हाथ में ब्लेड मार लिया था। जिससे उसे लहूलुहान हालत में कानपुर रेफर किया गया था। मृतक रवि के शव को रात में ही मोर्चरी में रखा गया था। गुरुवार की शाम करीब चार बजे तक पोस्टमार्टम न होने से मृतक के परिजन नाराज हो गए और उन्होंने जेल रोड में जाम लगाकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जिसके बाद कोतवाल राकेश कुमार ने परिजनों ...