लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- निघासन। निघासन थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शहतूत के पेड़ से लापता दलित किशोरी का शव लटका हुआ मिला था। गुरुवार को डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की आशंका भी जताई गई है। उसके निजी अंगों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम में रेप की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाई गई है। उधर पुलिस ने किशोरी की मौत में गांव के ही एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के प्रति उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली निघासन क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि 17 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने गया था। उसकी बेटी घर पर अकेली थी। दोपहर में घर लौटने पर उसकी बेटी गायब मिली। बुधवार की सुबह करीब दस बजे गांव से करीब एक किलोमीटर ...