एटा, नवम्बर 15 -- जनपद की सीमा में मिलने वाले अज्ञात शवों को सुरक्षित रखने के लिए पोस्टमार्टम गृह पर कोल्ड रूम बनाने को शासन से सूचना मांगी गई। स्वास्थ्य विभाग ने वर्तमान में संचालित पोस्टमार्टम गृह पर कोल्ड रूम बनाये जाने को स्थान, कमरा चिन्हित कर सूचना भेज दी गई है। पोस्टमार्टम गृह का संचालन देख रहे नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा. राममोहन तिवारी ने बताया कि शासन से जनपद में संचालित पोस्टमार्टम गृह पर कोल्ड रूम बनाने के लिए सूचनाएं मांगी। शासन के निर्देश पर वर्तमान में संचालित पोस्टमार्टम गृह पर कोल्ड रूम बनाने को खाली पड़ी जमीन और कमरे की माप संबंधी सूचनाएं एकत्रित की गई] जिनको शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पोस्टमार्टम गृह में छह से सात शवों को सुरक्षित रखने के लिए ड्रिप फीजर की उपलब्धता है। जहां जरूरत पड़ने पर शवों...