गिरडीह, जनवरी 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झामुमो जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ. शेख मोहम्मद जफरुलाह से उनके चैंबर में मिले और पिछले दिनों हुए कई घटनाक्रम में सदर अस्पताल के कुछ कर्मियों द्वारा अनियमितता बरते जाने तथा अन्य बिंदुओं पर बात करके सदर अस्पताल में इलाज के लिए आनेवाले लोगों को पूरी सुविधा देने की बात कहीं। कहा कि पोस्टमार्टम कराने में पैसा लिए जाने की शिकायत मिली थी। इसपर सिविल सर्जन ने कड़ा निर्देश दिया कि एक तो मृत्यु हो जाने से परिजन परेशान रहते हैं और दूसरी ओर उनसे पैसा लेना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पैसा लेने वाले लोगों पर कार्रवाई होगी। मौके पर संजय सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में अच्छे- अच्छे डॉक्टर हैं, लोग यहां इलाज करवायें। कुछ कमी की सूचना मिलेगी तो मुख्यमंत्री से पत्राचार किया...