अमरोहा, अगस्त 31 -- हैंडलूम कारोबारी गुफरान की आत्महत्या से जुड़ा मामला शनिवार को शहर की चर्चाओं में रहा। घटनाक्रम को लेकर लोग चर्चा करते हुए दिखाई दिए। वहीं, आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद शहर से फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। परिजनों की रजामंदी के बाद शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। अनुमति के लिए डीएम कार्यालय से पत्राचार किया गया है। डीएम स्तर से अगर अनुमति मिल जाती है तो आज (रविवार) को कब्र से शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा सकता है। गौरतलब है कि शहर के मोहल्ला नल (नई बस्ती) निवासी हैंडलूम कारोबारी गुफरान ने बीती 24 अगस्त की शाम घर में ही दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले वीडियो ब...