कोडरमा, जून 1 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा थाना क्षेत्र के चांदेडीह गांव में मकान निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में चार साल के प्रतीक कुमार, पिता पिंटू यादव का शव 18 मई मिला था। घटना के करीब एक सप्ताह बाद मामला उस समय तूल पकड़ा,जब गांव की कौशल्या देवी, पति इंद्रदेव साव ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। उसने बताया कि बच्चे की मौत के लिए उसे दोषी माना जा रहा है और लगातार प्रताड़ित भी किया जा रहा है। बच्चे की मौत के दो दिन बाद गांव में पंचायत हुई थी। इसमें बच्चे की मौत का जिम्मा इंद्रदेव साव पर मढ़ा जाने लगा। इतना ही नहीं बच्चे के परिजनों ने प्रतीक की मौत का ठीकरा इंद्रदेव की मां, जिनका करीब 11 साल पहले निधन हो चुका है। उनपर भी मढ़ना शुरू कर दिया गया। गांव के संजय यादव व उसके पिता प्रसादी महतो ने कहा कि उसकी मां प्...