बिजनौर, नवम्बर 12 -- बढ़ापुर वन रेंज की ढकरिया बीट में मिले पांच वर्षीय हाथी के नर बच्चे के शव का वन विभाग ने तीन पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर शव को दबा दिया है। मंगलवार को बढ़ापुर वन रेंज के वन कर्मियों को गश्त के दौरान ढकरिया बीट में एक पांच वर्षीय हाथी के नर बच्चे का शव पड़ा मिला था। सूचना मिलने पर डीएफओ नजीबाबाद अभिनव राज व एसडीओ अंशुमान मौके पर पहुंचे थे और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की थी प्रथम दृष्टिय बीमारी व आपसी संघर्ष में हाथी के बच्चे की मौत होना प्रतीत हो रहा था बुधवार को वन अफसर दोबारा घटना स्थल पर पहुंचे और तीन पशु चिकित्सको डॉ. रजनीश नगीना, डॉ. कासिम अली किरतपुर व डॉ. सीपी सिंह कासमपुर ने शव का पोस्टमार्टम किया। डीएफओ नजीबाबाद अभिनव राज ने बताया कि हाथी के बच्चे के शव का पशुचिकित्सक टीम द्वारा पोस्टमा...