हाजीपुर, जुलाई 19 -- महुआ, एक संवाददाता करंट से मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद शव लाकर महुआ-हाजीपुर सड़क को कल्याणपुर सिंहपुर के पास जाम लगा दिया। इस दौरान लगभग ढाई घंटे से भी अधिक देर तक यातायात अवरुद्ध रहा। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। भीषण गर्मी और धूप में यात्री गाड़ी पर प्यास और भूख से छटपटाते लोग रहे। उक्त गांव के वार्ड संख्या 08 निवासी स्व. परीक्षण राम के पुत्र 35 वर्षीय अमरेश कुमार राम की मौत गुरुवार की दोपहर गांव के ही खेत में विद्युत प्रवाहित तार से करंट लगने से हो गई थी। वह धान रोपनी करने के लिए खेत में कदवा करने गया था। यहां काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया था। इधर, पोस्टमार्टम के बाद लोग शव को घर लाकर मुआवजे की मांग को लेकर महुआ-हाजीपुर मार्ग को ज...