कुशीनगर, अगस्त 30 -- कुशीनगर। क्रूरता पूर्वक हत्या के मामले उत्कर्ष सिंह के शव का शनिवार को सुबह डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में पोस्ट मार्टम हुआ। इसके बाद शव कुबेरस्थान थाने के सेमरा हरदो गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव नीचे उतरने से रोक दिया। हत्यारों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से मांग पत्र लिखकर देने को कहा। शव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी गुस्सा दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि यादव परिवार को कभी उत्कर्ष के पुरखो ने ही गांव में अपनी जमीन देकर बसाया था। अब भी वह जमीन दूसरे के नाम पर है, जहां गांव में इनका घर है। ग्रामीणों ने मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...