गंगापार, सितम्बर 5 -- उतरांव थाना क्षेत्र के नीमी थरिया गांव की महिला हफीजून निशा का पोस्टमार्टम के बाद शव शुक्रवार को शाम के समय जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। पास, पड़ोस गांव एवं नात रिश्तेदारों की भीड़ घर पर जमा हो गई। मृतक महिला के पांच बेटी दो बेटा अनवर व सरवर है। मां की मौत से बेटी बेटों सहित पति मुस्लिम सहित घर के परिजनों का रो-रो बुरा हाल है। शांति व्यवस्था के लिए उतरांव पुलिस भी मौके पर मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...