रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। कैथा स्थित प्राइम हॉस्पिटल में मंगलवार को इलाज के दौरान हुई महिला मरीज सरिता देवी की मौत के मामले में बुधवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मृतका के पुत्र दीपक कुमार साव के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में दीपक कुमार साव ने उल्लेख किया है कि उनकी मां सरिता देवी की मौत इलाज के दौरान हुई है। जिसमें किसी व्यक्ति की गलती नहीं है। ना ही उसे किसी से शिकायत है। गौरतलब है कि सरिता देवी को पथरी के ऑपरेशन के लिए सोमवार को कैथा प्राइम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को ऑपरेशन से पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों के अनुसार कार्डियक अरेस्ट आने से उनकी मौत हो गई थ...