पाकुड़, फरवरी 17 -- हिरणपुर। बीते शनिवार को थाना क्षेत्र के धनबाद में पेड़ से लटकते हुए युवक के शव बरामद मामले में रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद आदिवासी रीति रिवाज से शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान कर ही पुलिस चल रही है। घटनास्थल में मौजूद शव की स्थिति व परिस्थिति देखकर तो फिलहाल ऐसा ही लग रहा है की युवक ने आत्महत्या कर ली होगी। आत्महत्या के ठोस वजहों का भी पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस हर के एंगल से इसकी जांच कर रह है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। जिस कारण पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर सकी है। मालूम हो कि उक्त घटनास्थल से महुआ के सूखे पेड़ में लटकते हुए खुजुरडांगा निवासी सुनिराम टुडु जो रायगंज से मजदूरी का काम कर ...