सुल्तानपुर, जून 26 -- लंभुआ। लखनऊ में एक दिन पूर्व कारोबारी उमाशंकर उर्फ बेटा सिंह की हुई हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की शाम उनका शव लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भरखरे गांव में पहुंचा। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी तथा मां बेसुध हो गई। काफी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बधाया। देर शाम धोपाप घाट पर परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...