बागपत, मई 27 -- रटौल-ढिकौली मार्ग पर बाइक फिसलने से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव रटौल पहुंचा, जहां नम आंखों के साथ उसे सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। रटौल निवासी 35 वर्षीय शाहनवाज पुत्र आसू और 55 वर्षीय शाहिद पुत्र करमू किसी कार्य से बाइक द्वारा खेकड़ा गए थे। वापसी के दौरान जब वे ढिकोली-रटौल मार्ग से गुजर रहे थे, तभी गंदे नाले के समीप नील गाय सामने आने पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी, जिसके बाद दोनों को तुरंत रटौल के एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान शाहनवाज की मौत हो गई। सोमवार दोपहर को शाहनवाज का शव रटौल ला...