दरभंगा, जुलाई 7 -- तारडीह। सकतपुर थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में गत पांच जुलाई की शाम करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक पीडीएस दुकानदार फैज रहमत रिजवान का पुत्र मो. मेराज (25) था। परिजनों ने बताया कि तजिया चौकी मिलान के दौरान झंडा लगा लंबा बांस बिजली तार से टकरा गया। शॉर्ट सर्किट होते ही 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे गिरने से दो दर्जन से अधिक लोग करंट के सम्पर्क में आकर घायल हो गए। सभी घायलों को तारडीह पीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान मो. मेराज ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां नरगिस खातून एवं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। फैज रहमत रिजवान के तीन बेटों में से सबसे छोटा मेराज था। वह दरभंगा में रहकर बीप...