मोतिहारी, अप्रैल 21 -- मधुबन,निज संवाददाता। मेहसी थाना के कटहां पुल के पास बूढ़ी गंडक नदी में डूबे मधुबन के बाजीतपुर ग्राम के युवक का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृत युवक बाजीतपुर ग्राम के नागेन्द्र साह का पुत्र किशन कुमार था। वह डग्रिी कॉलेज मधुबन के बीए पार्ट-3 का छात्र था। अपने जवान बेटे का शव देखते ही मां प्रतिमा देवी रोते-रोते गिरकर बेहोश हो गयी। तीनों बहनें बबीता कुमारी,वीणा कुमारी व मधु कुमारी तथा दोनों बड़े भाईयों ओमप्रकाश कुमार व जयप्रकाश कुमार की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहा था। पिता नागेन्द्र साह जवान पुत्र की मौत से सदमे आकर बेसुध हो गए थे। मां व बहनों को ढांढ़स बंधा रही गांव की महिलाएं खुद रो पड़ रही थी। मुखिया विजय कुमार ने बताया कि किसन मृदुभाषी व सहनशील प्रवृति का लड़का था...