मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। नईमुद्दीन हत्याकांड में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शुक्रवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजनों ने शव का दफीना रेलवे रोड पर उसी कब्रिस्तान में कर दिया, जहां से शव पूर्व में निकाला गया था। करीब 45 दिन पहले नईमुद्दीन की गला दबाकर उसकी ही पत्नी ने हत्या कर दी थी। इस घटना को ससुराल पक्ष ने छिपाकर गुपचुप तरीके से दफीना कर दिया था। डीएम से शिकायत के बाद शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया है। सदर भूसा मंडी निवासी सकीना ने डीएम मेरठ को कुछ दिन पूर्व शिकायत देकर बेटे नईमुद्दीन की हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोप लगाया कि नईमुद्ददीन की हत्या उसकी पत्नी खुशनुमा ने की है और इसके बाद शव को गुपचुप तरीके से रेलवे रोड पर कब्रिस्तान में दफना दिय था। डीएम डॉ. विजय कुमार सिंह के आदेश पर दो दिन पहले कब्र खोदकर...