प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 30 -- कोहंडौर, हिन्दुस्तान संवाद।अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार शाम बारातियों की कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई थी। उनके शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार शाम एक साथ गांव ले जाए गए। शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। देर शाम दोनों के शव का बैरघाट नदी के किनारे दफन कर दिए गए। अमेठी के रामगंज ढेमा गांव निवासी रामलखन का 22 वर्षीय बेटा विकास और पड़ोस के बनवारी लाल का 24 वर्षीय बेटा रोहित शनिवार को बाइक से जिला मुख्यालय गए थे। शाम को लौटते समय कोहंडौर इलाके के सुंदरपुर गांव के पास सामने से आई बारातियों की कार से दोनों की मौत हो गई थी। देररात दोनों की पहचान होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए थे। हालांकि दूसरे दिन भी मामले में कोई केस नहीं दर्ज किया जा सका। रविवार शाम पोस्टमार्टम के...