मऊ, जुलाई 24 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के मदापुर समसपुर बड़ागांव के डॉ. प्रभुनाथ रोड निवासी सुखदेव की पत्नी मीरा देवी की दिसंबर 2023 दीवार गिरने से मौत हो गई थी। मौत की बाद पति ने आरोप लगाया था कि पोस्टमार्टम के बाद उसे सौंपे गए सामान की पोटली से सोने के आभूषण के बदले सफेद धातु का आभूषण दिया जा रहा था। पीड़ित न्यायालय की शरण गया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 24 जुलाई 2024 को आभूषण गायब होने के संबंध में केस दर्ज करने का आदेश दिया, लेकिन इसके बाद भी आभूषण नहीं मिलने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. केपी सिंह ने पुन: घोसी कोतवाली पुलिस को निर्देशित किया कि आभूषण गायब होने के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर एक सप्ताह के अंदर आख्या प्रेषित करते हुए अवगत कराएं। घोसी कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल में जुटी है। ...