लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- रविवार को गांव के पास खेत में मरे पड़े मिले नानकनगर निवासी बाबूराम का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद घर वापस आया। जवान बेटे की लाश देखते ही पिता विंद्रा पछाड़ खाकर गिर गए। घर में चारों तरफ एक बार फिर चीख-पुकार मच गई। इस दौरान पुलिसवाले भी मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। कस्बे के नानकनगर मोहल्ले के बाबूराम भार्गव का शव रविवार को गांव के पास गन्ने के एक खेत में पड़ा मिला था। वह 25 नवंबर को एक किलोमीटर दूर गोविंदपुरी मोहल्ले के ठेकेदार कमलेश गौतम से अपनी मजदूरी के बकाया 1900 रुपए मांगने गया था। इसके बाद से वह लापता था। रविवार को कुछ लड़कियों ने खेत में शव पड़ा देखा था। बाबूराम के पिता विंद्रा तथा पत्नी अनीता ने ठेकेदार कमलेश और उसके साथियों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। शव मिलने ...