महाराजगंज, जुलाई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रविवार की रात बृजमनगंज-लेदवा मार्ग पर विद्युत पावर हाउस के सामने दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में शैलेश मोदनवाल की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भीषण था कि शैलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद जब शैलेश का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बृजमनगंज निवासी शैलेश अपने छोटे भाई के साथ अयोध्या जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकला था। लेकिन घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर यह भीषण दुर्घटना हो गई। हादसे में घायल उसका छोटा भाई इस समय लखनऊ के अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पिता प्रदीप मोदनवाल, बड़े भाई पिंटू, चाचा कुलदीप मोदनवाल, पत्नी और शैलेश के तीन छोटे बच्चों की हालत देख हर किसी की आंख...