हाजीपुर, फरवरी 25 -- भगवानपुर। सं.सू. भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर प्रतापटांड गांव में रविवार की दोपहर दो चचेरे भाईयों की एक साथ पोखर में डूबने से मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। दोनों परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातमी सन्नाटे के बीच कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया है। पोस्टमार्टम के बाद दोनों भाई का शव घर नहीं लाया गया। दोनों का अंतिम संस्कार कौनहारा घाट हाजीपुर में ही कर दिया गया। मृतक प्रियांश तीन बहन में इकलौता भाई था और पिता गोपाल साह दिल्ली में हैं, जिसके कारण दोनों भाई की मुखाग्नी मृतक विकास के पिता श्रवण साह ने दिया। मृतक प्रियांशु के पिता गोपाल साह सोमवार की देर रात दिल्ली से घर पहुंचे। घर पहुंचते ही परिजनों की चीख पुकार और करुण क्रंदन से पूरे गांव में माहौ...