फतेहपुर, जनवरी 19 -- खागा। किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में रविवार को हुई वादी लक्ष्मीकांत की मौत के मामले में सोमवार को वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा लेकिन शाम होने के कारण शव का अंतिम संस्कार नहीं किया गया। आज अंत्येष्टि क्रिया सम्पन्न की जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस लगातार गांव पर नजर बनाए हुए है। बीते रविवार को लक्ष्मीकांत एक मुकदमे की जांच के सिलसिले में बयान दे रहे थे, इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वह गिर पड़े। इसके बाद उन्हें हरदो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। लक्ष्मीकांत की मौत के बाद उनकी पत्नी उमा, बेटी शैलजा और अन्य परिचितों व लोगों ने शव के साथ कोतवाली पहुंचकर जोरदार हंगामा कि...