उन्नाव, नवम्बर 30 -- चकलवंशी। सड़क हादसे में दो साथियों की मौत मामले में रविवार दोपहर पोस्टमार्टम बाद एक साथ शवों के गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। एक ही मोहल्ले में रहने वाले दोनों युवक के बीच गहरी दोस्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शनिवार रात संदीप मौसा के यहां जाने के लिए निकला तो दोस्त को भी साथ ले लिया और असमय सड़क हादसे का दोनों शिकार हो गए। सोमवार दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मझखोरिया गांव निवासी संदीप और मोहल्ला निवासी सूरज दोनों का बचपन गांव की गलियों में एक साथ बीता। बडे हुए तो रोजी रोटी के लिए दोनों दोस्त मुंबई में एक गारमेंट्स में काम करने लगे। दीवाली पर दोनों एक साथ गांव पहुंचे और वापस जाने के लिए तैयारी कर ही रहे थे कि शनिवार संदीप अटवा गांव निवासी मौसा के यहां निमंत्रण में जाना हुआ तो दोस...