मेरठ, अगस्त 6 -- आगरा में लोहामंडी के पंचकुइयां क्षेत्र स्थित होटल खूबसरस में मेरठ के इंजीनियर रोहित कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार दोपहर पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन उसके शव को मेरठ ले आए। मेरठ के शिवराम पुरम, गोलाबाद के रोहित कुमार पुत्र सुखदेव चंद्र ने रविवार को आगरा में होटल खूबसरस में कमरा किराए पर लिया था। सोमवार को कमरा न खुलने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। कमरे में रोहित कुमार का शव फंदे से लटका मिला। वहां मिले सुसाइड नोट में मृतक ने एक महिला चिकित्सक का जिक्र किया था। अपना शव परिजन या किसी परिचित को न देने की बात लिखी थी। शव दान करने के लिए लिखा था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन आगरा में लोहामंडी पुलिस से मिले और कोई कार्रवाई ना करने की बात कही। पुलिस ने पोस्टमार...