सीतामढ़ी, अगस्त 19 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के नाम पर रुपये वसूले जाने और हंगामे की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित रंजन ने तत्काल कार्रवाई की है। एसपी ने सदर अस्पताल स्थित टीओपी में पदस्थापित दोनों पुलिस पदाधिकारी एसआई मुन्ना पांडेय और मो. आलम को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। दोनों पर अस्पताल परिसर में अनुचित गतिविधियों और लापरवाही के आरोप लगे थे। एसपी के इस कड़े कदम के बाद अस्पताल परिसर की पुलिस व्यवस्था को नए सिरे से दुरुस्त किया गया है। हटाए गए अधिकारियों के स्थान पर नए पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की शिकायतें दोबारा न उठें। इधर, डीएस मुकेश कुमार ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम जैसे संवेदनशील कार्य में किसी भी तरह की गड़बड...