रुडकी, नवम्बर 19 -- इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट और रोटरी के सहयोग से बुधवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 9 से 26 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं व छात्राओं ने लाभ लिया। शिविर में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूजा गोयल और रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एसीएम सुजाता आहूजा ने कोऑर्डिनेटर तथा डॉ. रमा भार्गव ने को-कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आर्य कन्या इंटर कॉलेज, स्काई वर्ड्स, मारवाड़ कन्या, जेके स्कूल, आनंद स्वरूप आर्य सहित डोडा कल्याणपुर और आसफनगर की महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्लबों से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...