धनबाद, जुलाई 12 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोडापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार निवासी राजु साव (38) की मौत इलाज के दौरान शनिवार को एसएनएमएमसीएच धनबाद में हो गई। पुलिस ने पोस्मार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताते हैं कि शुक्रवार को राजु घर में अचानक बेहोश हो गया। आनन फानन में घर वालों बेहोशी की हालत में धनबाद में भर्ती कराया। जहां पर शनिवार को दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत का खुलासा हो सकता है। मृतक की पत्नी ज्योति देवी के अलावा दो पुत्र आयुष कुमार, पीयूष कुमार एवम एक पुत्री आयुषी कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...