मुजफ्फरपुर, जनवरी 26 -- डॉ. गोपालजी त्रिवेदी को साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री से अवार्ड मिला है। मुजफ्फरपुर में बंदरा प्रखंड के मतलुपुर गांव के रहने वाले गोपालजी त्रिवेदी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विवि के कुलपति रह चुके हैं। लीची और मक्के की खेती को बढ़ावा देने में इन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 15 फरवरी 1930 को जन्मे डॉ. त्रिवेदी आज 96 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं। गांव में रहकर ग्रामीणों को कृषि तकनीक में मार्गदर्शन देते हैं। इसके लिए उन्होंने बिहार एक्वा कल्चर बेस्ड एग्रीकल्चर (बाबा) नामक संस्था बनाई है। इसके माध्यम से मछली पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, खेती, बागान एवं अन्य कार्य होते हैं और इन सबकी तकनीक से ग्रामीणों की मदद करते हैं। श्री त्रिवेदी के तीन बच्चे हैं। एक बेटा और दो बेटी। बेटा डॉ...