बिजनौर, दिसम्बर 28 -- गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर में आएगा या नहीं यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन इसको बिजनौर से निकाले जाने को लेकर चलाए गए आंदोलन ने पोस्टकार्ड को संजीवनी जरूर दे दी है। डाक विभाग के रिकॉर्ड बताते हैं कि डिजिटल युग में भी पोस्टकार्ड की लोकप्रियता बरकरार है और किसानों के आंदोलनों ने इसे नया जीवन दिया है। वर्ष 2025 में बिजनौर जिले में पोस्टकार्ड की रिकॉर्डतोड़ खरीदारी हुई है, जो पिछले पांच वर्षों के कुल आंकड़ों से बहुत अधिक है। बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस वे निकाले जाने की मांग को प्रमुखता से उठाते हुए किसान नेता दिगम्बर सिंह ने एक लाख पोस्टकार्ड मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही। इसके बाद किसानों ने पोस्ट ऑफिस पहुंचकर पोस्टकार्ड खरीदने शुरू कर दिए। बिजनौर प्रधान डाकघर से लेकर धामपुर प्रधान डाकघर सहित अन्य पोस्टऑफिसों से किसानो...