बिजनौर, नवम्बर 10 -- बिजनौर गन्ना समिति में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह के नेतृत्व में किसानों की मीटिंग हुई। मीटिंग में युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। रविवार को गन्ना समिति में आयोजित बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि गंगा एक्सप्रेसवे और कृषि विश्वविद्यालय कैसे मिले, नजीबाबाद शुगर मिल की क्षमता वृद्धि के विषय को कैसे सरकार तक पहुंचाया जाए और कैसे जनपद के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जाए, इसमें युवाओं का क्या सहयोग हो सकता है को लेकर चिंतन मनन किया गया। दिगम्बर सिंह ने कहा कि बैठक में सोशल मीडिया पर एक्टिव जनपद के नौजवानों को बैठक में बुलाया गया था। जिसमें सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया। पोस्टकार्ड अभियान को तेज करने के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस आंदोलन को मजबूत ...