बांका, दिसम्बर 4 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। बैंक से राशि निकाल कर पोस्टऑफिस जमा करने जा रहे एक व्यक्ति की लापरवाही की वजह से यहां तत्पर झपटमार गिरोह ने उससे एक लाख रुपया लेकर भाग निकले। घटना रजौन थाना क्षेत्र के रजौन बाजार से ही जुड़ा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजौन थाना क्षेत्र के बामदेव बाजार निवासी मनोरंजन कुमार सिंह रजौन बाजार स्थित इंडियन बैंक से एक लाख रुपया की निकासी कर इसी बाजार स्थित कथित वीआईपी कालोनी स्थित पोस्टऑफिस में जमा कर रहे थे, इस दौरान वे जमा पंजी लेने के लिए अपने राशि वाले झोले से नजर फेर कर थोड़ा हटे की इसी दौरान शातिर झपटमार गिरोह उनके राशि भरे झोले को लेकर भाग निकले। इसके बाद पीड़ित भी उसे भागते हुए देखा, और दौर कर पीछा भी किया, लेकिन एक बाइक पर सवार दोनों भाग निकले। इस ड्रामे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ब...