धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गोविंदपुर केके पॉलीटेक्निक उपडाकघर का चर्चित उप डाकपाल (सब पोस्टमास्टर) सुमित कुमार सौरभ सहित छह आरोपियों को धनबाद सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा। पिछले साल 16 अप्रैल को सीबीआई ने नौ करोड़ 38 लाख 24 हजार 19 रुपए के घोटाले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की थी। सुमित ने जिन पांच लोगों के खातों में घपले की रकम डाल कर राशि की निकासी की थी, उन पांचों को सीबीआई ने बारी-बारी से दबोच कर जेल पहुंचा दिया। सुमित के साथ सीबीआई ने दुर्गाचरण गोप के पुत्र अजय गोप, साधन दत्ता के पुत्र राजीव कुमार दत्ता, नरेश शर्मा के पुत्र रंजीत कुमार, किष्कंधा पंडित के पुत्र सागर कुमार पंडित और कालीचरण गोप के पुत्र प्रमोद कुमार गोप को सीबीआई के विशेष न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भ...