हजारीबाग, मार्च 1 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। लोहसिंघना थाना क्षेत्र से पुलिस ने पॉस्को एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नूरा निवासी शाहरुख उर्फ शकील उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है। भुक्तभोगी के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 44/25 दर्ज किया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल टेस्ट करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया। नाबालिग के माता-पिता को इस बात की जानकारी मिलते ही थाना पहुंचकर आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...